रुद्रपुर, जुलाई 4 -- सितारगंज। सहकारी गन्ना समिति ती नकहा सीट के डायरेक्टर के चुनाव में मो. आरिफ निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि शुक्रवार को हुए चुनाव में नकहा सीट में जगमोहन सिंह को चार और मो. आरिफ को पांच मत मिले। एक मत निरस्त हो गया। शनिवार को चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व दो विशेष सदस्यों का चुनाव होगा। इधर, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने जरनैल सिंह पुत्र गुरबाज सिंह को अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इधर शासन ने जगजीत सिंह ढिल्लन पुत्र लक्खा सिंह को निदेशक मनोनीत किया है। 10 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...