मधुबनी, अगस्त 9 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। अंधराठाढ़ी थाने के तारपट्टी और रामपुर नाला के बीच शिवा गांव निवासी मो. शब्बीर उर्फ़ भूटू (40 वर्ष) का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिवार और गांव का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल था। इस बीच पुलिस ने हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरुवार की देर शाम में कमला नदी के पूर्वी तटबंध पर रामपुर तारापट्टी गांव के बीच मो शब्बीर उर्फ़ भूटू को अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। खबर मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर जख्मी मो शब्बीर को अंधराठाढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था। जहां से उसे दरभंगा रेफर कर दिया था। परिजन ने उसे जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के ख्याल से सकरी बाजार स्थित निजी ...