जौनपुर, मई 3 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ खुर्द गांव के समीप शुक्रवार की भोर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अंधा मोड़ पर अचानक बाईक समेत फिसलकर गिर पड़े। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कनऊखास गांव निवासी श्याम यादव का 25 वर्षीय पुत्र ज्ञान प्रकाश गुरूवार को अपने मित्र 23 वर्षीय लालू यादव पुत्र राजेश के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव आया हुआ था। शुक्रवार की भोर में जब वह मित्र के साथ मल्हनी से घर के लिए वापस निकला तो पालामऊ खुर्द के पास अचानक अंधा मोड़ आ गया। बाइक की गति तेज होने के कारण सम्भल नहीं पाया और दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर खाई में चले गए। भोर मे...