कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। स्पिक मैके के डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर में चल रहे समारोह में शास्त्रीय नृत्य की श्रृंखला में मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति हुई। दीप्ति ओमचारी भल्ला और उनकी शिष्या रेवती आर नायर ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इड़क्का पर सतीश पौडवाल, मृदंग पर पी वेत्री भूपति और श्रीराग ने अपने गायन से प्रस्तुति को परिपूर्ण किया। प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी ने धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...