सोनभद्र, जुलाई 17 -- अनपरा,संवाददाता। सीनियर ग्रुप में छात्र एवं छात्रा प्रमुख क्रमश: मोहित सिंह और आसिफ़ा नाज़ बने है। जूनियर ग्रुप में छात्र एवं छात्रा प्रमुख क्रमश:आयुष कुमार और साइना शरण रहे। सीनियर ग्रुप में छात्र उप प्रमुख संतोष कुमार छात्रा उप प्रमुख.हर्षिता कुमारी रही जबकि जूनियर ग्रुप में छात्र एवं छात्रा उप प्रमुख आरिश अरशद और निष्ठा सिंह बनाये गये। इनके अतिरिक्त कल्याण परिषद के सांस्कृतिक प्रमुख,अनुशासन समिति प्रमुख ,क्रीडा प्रमुखआदि की भी घोषणा की गयी। विद्यालय की पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इसके लिए अपने विद्यालय की साक्षात्कार समिति के सामने साक्षात्कार देकर चयन हेतु अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की | मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी ककरी अरशद खान ने नव गठित कल्याण परिषद को शुभकामनाएं दी। इन सभी विजयी पदाधिकारि...