प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। कलाग्राम के मंच पर सोमवार को बॉलीवुड के प्रख्यात गायक मोहित चौहान ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। उन्होंने बॉलीवुड व सूफी संगीत के मिश्रित रूप में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। मोहित ने दिल्ली-6 फिल्म के मशहूर गाने 'मसक्कली और उसके बाद रॉकस्टार फिल्म का 'साडा हक..एथे रख की प्रस्तुति से माहौल बना दिया और युवा झूमने लगे। 'तुमसे ही लागी लगन जैसे गीत पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई तो 'तू जाने ना गीत गाकर उन्होंने समां बांध दिया। श्रोताओं की मांग पर उन्होंने अपनी रुहानी आवाज में 'मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की। आमद डांस सेंटर की संस्थापक व कथक नृत्यांगना रानी खानम ने एकल व डांस ग्रुप के साथ कथक की मनमोहक प्रस्तुति की। बांसुरी वादक अजय प्रसन्ना ने बांसुरी पर सुरीली...