अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा। 'आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग विज्ञान विभाग एसएसजे की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट की अगुवाई में छात्रों ने मोहल्लों में जाकर योगाभ्यास कराया। इस दौरान लोगों को योग के लाभ बताए गए। साथ ही योग करने के तरीके और समय को बतलाया गया। डॉ भट्ट ने बताया कि अभियान से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...