समस्तीपुर, जुलाई 3 -- रोसड़ा। बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना की सूचना के बाद से शहर के महादेव मठ मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे। वहां पहुंचते ही मृतक की मां दहाड़ मारकर रोने लगी। वह बार-बार उठ बेटा-उठ बेटा की रट लगाए जा रही थी। रोते-बिलखते कह रही थी कि बेटा हम त तोहर इंतजार करयत रहियो बेटा.. नाश्ता बनैले रहियो.. उठ न बेटा.. और इतना कहते बेसुध हो जा रही थी। इस दृश्य को देख वहां मौजूद हर किसी का कलेजा मुंह को आ रहा था। तीन भाई बहनों में साहिल मंझला था , वह सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। मोहल्लेवासियों का कहना था कि साहिल काफी शांत और होनहार बच्चा था। इस मोहल्ले में बुधवार को किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढां...