मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सघन रिहायशी इलाके में 14 फीट चौड़े व खुले नाले के कारण खतरनाक स्थिति है। मुख्य रूप से वार्ड 11 और 13 से जुड़े इस नाले का कुछ हिस्सा वार्ड 14 से भी गुजरता है। इस नाले के जरिए योगिया मठ, सूतापट्टी, सिकंदपुर के अनुपम कैंपस कॉलोनी व आसपास के इलाके के पानी की निकासी होती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 50 साल पुराना यह नाला कच्चा है। इसकी गहराई 10 फीट तक है। करीब 400 मीटर लंबा नाला टावर रोड के पीछे से शुरू होकर सूतापट्टी, योगिया टोला से होते हुए सिकंदरपुर मन तक जाता है। खुला नाला होने के कारण अक्सर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। अधिकतर जगहों पर घरों का पिछला हिस्सा नाले की तरफ है। इस कारण लोग मकान के उस हिस्से में दरवाजा-खिड़की स्थायी रूप से बंद कर रखे हैं। वर्तमान में नाला कचरा व गाद-गंदग...