दरभंगा, दिसम्बर 30 -- लोगों का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला जाएगा, तब तक हर साल उन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने कहा कि जलनिकासी के साथ-साथ मोहल्ले की सड़कों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। कई सड़कें कच्ची या टूटी-फूटी हैं, जिन पर जलभराव के कारण कीचड़ फैल जाता है। इससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भी भारी दिक्कत होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को रोजाना जोखिम उठाकर आना-जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जर्जर सड़कों का जल्द से जल्द पक्कीकरण कराया जाए। इसके अलावा, कचरा उठाव की व्यवस्था को लेकर भी लोगों में असंतोष है। उनका कहना है कि नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जाता, जिससे गंदगी फैलती है और जलभराव की समस्या और गंभीर हो जाती है। नालियों में कचरा ...