नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाने का विरोध बढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विनोद नगर में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार राजधानी की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था निजी हाथों में देने की कोशिश कर रही है। अब तक 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का निर्णय लिया जा चुका है। इनमें रोजाना 20 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज होता था। आप विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि कोंडली विधानसभा क्षेत्र में पांच मोहल्ला क्लीनिक हैं। इनमें से एक भी किराए पर नहीं है, इसके बावजूद इन्हें बंद किया जा रहा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों के ऊपर आफत बनकर टूटी है। एक-एक कर जनहित की सुवि...