कुशीनगर, जून 24 -- हाटा/ढाढा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली परिसर में देर शाम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के पहुंचने पर गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गई। उन्होंने हाटा के सभासदों व ताजियादारों के साथ बैठक की। कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ त्योहार मनाएं। कहीं कोई नये नियम न बनाएं। इसके पूर्व में जो शांति पूर्वक सभी त्योहार मनाएं। उसी तरह शासन की मंशानुरूप मनाएं। दंगा फैलाने व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का उल्लघंन करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी के निरीक्षण में रजिस्टर का रख रखाव बेहतर न करने तथा एनवीडब्ल्यू की कार्रवाई अंकित न होने पर मोहर्रिर दीपक कुमार को फटकार लगाई। भूमि विवाद रजिस्टर का रख रखाव देखने वाली महिला कांस्टेबल संयोगिता द्वारा भूमि विवाद रजिस्टर में कार्रवाई का विवरण अंकित न होने पर मह...