उरई, जून 27 -- उरई। संवाददाता डकोर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने कोतवाल शशिकांत चौहान के साथ कर्बला और मुहर्रम जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद में क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और इंस्पेक्टर शशिकांत चौहान ने संयुक्त रूप से इमामचौक और इमामबाग सहित कर्बला स्थल का जायजा लिया गया। सीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्ग में आने वाले बिजली के तार और खंभों को दुरुस्त किया जाए।कोतवाल शशिकांत चौहान ने लोगों से अपील की कि मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मोहर्रम में भाग लें। इस दौरान तहसीलदार श्रेष्ठ कुमार मिश्रा, लेखपाल अभिषेक कुमार, हल्का प्रभ...