अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। दारा शिकोह फाउंडेशन द्वारा केला नगर पर आशिकाने हुसैन के लिए एक सबील का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने तन-मन एवं सेवा भाव से शरबत वितरित किया। अध्यक्ष मौहम्मद आमिर रशीद ने कहा कि ईमाम हुसैन नवासा ए रसूल थे, जिन्होंने हक और इस्लाम बचाने के लिए अपनी जान की क़ुर्बान दी। इस अवसर पर तनवीर रशीद, अजीमुद्दीन,बिन्नामी, उजैफा, कामरान, शानू खान, फराज वली, बाबू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...