हापुड़, जुलाई 4 -- शिया मोहर्रम कमेटी द्वारा गुरूवार को सात मोहर्रम पर सिकंदर गेट स्थित इमाम बारगाह सैय्यद जमाल शाह में मजलिस का आयोजन किया गया, इसमें इमाम हुसैन के जीवन पर रोशनी डाली गई। इसके बाद जुलूस निकाला गया, इसमें सोगवारों ने सीनाजनी कर मातम किया। मजलिस में मौलाना वली हैदर नकवी ने बयान करते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने अपने नाना के दीन को बचाने के लिए मदीने से हिजरत कर करबला को आबाद किया। इसके साथ ही उन्होंने पैगाम दिया कि जब भी कोई यजीद बनकर दीन को मिटाने और इंसानियत को शर्मशार करने की कोशिश करेगा तब परवरदीगार किसी न किसी को हुसैन बनाकर दुनिया में भेजेगा। मजलिस के बाद हरजत इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकाला गया। इसमें अंजुमन हुसैनी ने सीनाजनी व नौहा ओ गिरया के साथ अलम मुबारक बरामद कर पैगंबर मौहम्मद व उनके नवासे इमाम हुसैन को पुरसा दिय...