नोएडा, जुलाई 6 -- नोएडा। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को कई हिस्सों में जुलूस निकाला गया। इसके चलते मास्टर प्लान रोड नंबर-1 सहित कई रास्तों पर जाम की समस्या हुई हालांकि इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे। रविवार को सुबह करीब 11 बजे से ही जुलूस निकाले जाने शुरू हो गए थे। पहला जुलूस सेक्टर-22 के ए ब्लॉक से शुरू होकर चौड़ा मोड़, एडोब चौराहा, सेकटर-35 रोडवेज डिपो की तरफ से सेक्टर-50 तक गया। दूसरा जुलूस, सेक्टर-6 से शुरू होकर सेक्टर-8 बांस-बल्ली मार्केट, स्टेडियम चौराहा, झुंडपुरा चौराहा होते हुए निकाला गया। इसके अलावा अन्य जुलूस सेक्टर-16 से शुरू होकर सेक्टर-3 रजनीगंधा चौराहा, सेक्टर-19 टीसीरीज, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा होते हुए सेक्टर-4 तक पहुंचा। जुलूस निकलने के दौरान इन रास्तों पर जाम की समस्या हुई। पुलिस अधिकारियों ने...