लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार को मुहर्रम के अवसर पर जिले में ताजिया के जुलूस निकाले गए। जिले के खगौर, बालगुदर, बिलोरी, नगर परिषद क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला, बड़ी दरगाह और छोटी दरगाह समेत विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गए। पूरे आयोजन में शांति, भाईचारा और धार्मिक उत्साह का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। खासकर सदर प्रखंड के खगौर पंचायत में इस बार की मुहर्रम विशेष रही, जहां एक साथ चार ताजिया जुलूस निकाले गए। सुबह से ही क्षेत्र में चहल पहल देखी गई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग पारंपरिक पोशाकों में सज-धज कर बाजे-गाजे, डीजे की धुनों और इस्लामिक गीतों के साथ जुलूस में शामिल हुए। घरों के सामने लोगों ने फूल और गुलाबजल से स्वागत किया। जुलूस के दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा प्रस्तुत लाठी और तलवार के करतबों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ...