अमरोहा, जून 7 -- अंजुमने तहफुजे अजादारी के कोषाध्यक्ष शहर निवासी अधिवक्ता सैयद शरफ अली ने मोहर्रम पर जायरीनों की सहुलियत के लिए इमामबाड़ों में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। डीएम को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि 26 जून से छह जुलाई तक मोहर्रम के दौरान शहर के इमामबाड़ों में स्थानीय समेत दूरदराज के शहरों से सैकड़ों जायरीन आएंगे। जायरीनों की सहुलियत के लिए इमामबाड़ों में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...