छपरा, जुलाई 5 -- छपरा, एक संवाददाता। मुहर्रम जुलूस वाले रुट में नगर निगम ने सफाई पर फोकस किया है। रुट वाले निगम क्षेत्र के सभी रास्तों की युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं इमामबाड़ों के समीप वाले क्षेत्रों व जुलूस के मार्ग की गहन सफाई शुरू कर दी गयी है। चूना-ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जा रहा है। मोहर्रम को देखते हुए मढ़ौरा में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च मढ़ौरा। एक संवाददाता मोहर्रम को देखते हुए मढ़ौरा में पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का त्यौहार मनाने और लोगों के मन से भय को खत्म करने व विधि व्यवस्था संधारित रखने के उद्देश्य से शनिवार को मढ़ौरा में एसडीओ व डीएसपी की अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । यह मार्च पूरे शहर के साथ-साथ प्रखंड के अन्य कई संवेदनशील गांव में भी किया ...