लखनऊ, जून 23 -- मोहर्रम से पहले नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीम ने जोन-2 तथा जोन 6 के मोहर्रम जुलूस रास्तों का निरीक्षण किया। अपर नगर आयक्त ने आदेश दिया कि ताजिया जुलूस मार्गों के सभी अवरोध तत्काल हटाए जाएं। जुलूस रास्तों के अतिक्रमण भी हटा दिए जाएं। यदि जुलूस रास्ते पर कहीं सड़क टूटी हुई तो उसकी मरम्मत करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...