मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी, निसं। आगामी मोहर्रम के त्योहार को जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। जिले के सभी थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। त्योहार को लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जुलूस में किसी भी तरह के धारदार हथियार तलवार, भाला, फरसा तथा डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मोहर्रम पर निकलनेवाली जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही जुलूस पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा है कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने...