भभुआ, जुलाई 2 -- रामपुर। बेलांव थाने में बुधवार को सीओ अनु कुमारी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने कहा कि आपलोग शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाएं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। अगर कोई भी असामाजिक तत्व के लोग इसमें व्यावधान डालता है या ऐसा करने की कोशिश करता है, तो आप सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने ताजियादारों से ताजिया जुलूस के लिए जल्द लाइसेंस लेने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बैठक में जुलूस के रूट, समय और पहलाम स्थल पर चर्चा की गई। बैठक में कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस...