प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। मोहर्रम की तैयारियों को लेकर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने संगम सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि पिछले वर्षों की तरह त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से भाई-चारे व मेल-जोल के साथ सम्पन्न कराए जाएंगे। उन्होंने एडीएम सिटी से ताजिए के निर्धारित मार्गों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, नगर निगम से सफाई व खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने, विद्युत विभाग से लटकते तारों व तेढ़े-मेढ़े खम्भों को ठीक कराने के लिए कहा। इस दौरान एडीसीपी डॉ. अजय पाल शर्मा, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्र, सीआरओ कुंवर पंकज, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सिटी मजिस्टेªट विनोद कुमार सिंह, सेंट्रल पीस कमेटी, पार्षद, ताजियादार, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक ...