हाथरस, जुलाई 6 -- हाथरस। मुहर्रम की नवीं तारीख को ऑल इंडिया शिया सोसायटी की सरपरस्ती में अंजुमने हैदरी की जानिब ने इमाम बारगाह हुसैनी किला गेट से अलम का जुलूस निकाला गया। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस में भागीदारी की। जुलूस से पहले मौलाना अलमदार हुसैन ने फरमाया कि हजरत इमााम हुसैन और उनके जांनिसारों पर मुहर्रम की सातवीं तारीख से कर्बला में पानी बंद कर दिया गया था। हजरत इमाम हुसैन के छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्यास, प्यास की आवाजें बुलंद कर रहे थे। हजरत इमाम साहब हुसैन अपने छह माह के बेटे हजरत अली असगर को गोद में लेकर मैदाने जंग में आए और बच्चों के लिए पानी मांगा। मगर यजीद ने छह माह के बच्चे पर भी तरस नहीं खाया। उनके गले पर तीर मारकर उसे शहीद कर दिया। मुहर्रम की नवीं तारीख कर्बला के नन्हे शहीद की शहादत की याद में मनाई जाती है। हजरत इ...