हजारीबाग, जुलाई 6 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के पदमा, सूरजपुरा, बन्दरबेला, सरैया, रोमी, बिहारी, कुटीपीसी और पिण्डारकोन पंचायत में रविवार को मोहर्रम का त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इससे पूर्व झमाझम बारिश होने के बाद भी क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलुश दसवीं दिन बड़े धूमधाम से निकाला गया। अखाड़ों द्वारा बहुत ही आकर्षक ताजिया बनाया गया था। यह जुलुस विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए संबंधित पंचायत के कर्बला में पहुंचा जहां विधिवत फातिहा पढ़ी गई और क्षेत्र की शांति व प्रगति के लिए दुआ की गई। जुलूस में पदमा सीओ मोतीलाल हेम्ब्रम, थाना प्रभारी संचित कुमार दुब्बे, एसआई बिपिन बिहारी सिंह, पदमा मुखिया अनिल मेहता, पूर्व उपमुखिया प्रकाश ओझा, सुल्तान खान, इम्तियाज अहमद, मो इस्लाम, मो लतीफ, मो कमरुद्दीन, मो फइम खान, मो जावेद, मो गुलामुउ...