जहानाबाद, जून 29 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना परिसर और टेहटा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मखदुमपुर थाना में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और टेहटा थाना में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने की। बैठक में सभी लोगों से त्योहार के अवसर पर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। पर्व के अवसर पर शांति का माहौल बना रहे इसके लिए ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे को मजबूत करता है, इस पर ध्यान रखा जाए। सभी अखाड़ों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि जुलूस के दौरान तेज आवाज वाले वाद्य यंत्र का प्रयोग ना हो। किसी तरह के आपत्तिजनक संगीत का प्रयोग न किया जाए। निर्धारित समय के अनुसार त्योहार मनाया जाए। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिन...