कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को मोहर्रम को देखते हुए सरायअकिल बाजार का भ्रमण किया। गलियों में घूमकर ताजिया जुलूस के रास्तों को देखा। इस मौके पर डीएम ने एसडीएम आकाश सिंह व सीओ अभिषेक सिंह को निर्देश दिया कि बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त कराया जाए। जुलूस के रास्ते में किसी भी प्रकार की अड़चन न आने पाए। इसके बाद डीएम व एसपी ने सरायअकिल थाना में ताजियादारों, मौलवियों व संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। डीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई दिक्कत है तो पुलिस को जानकारी दें, त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...