बोकारो, अक्टूबर 9 -- खेतको, प्रतिनिधि। दिल्ली के वोट क्लब मैदान में 1990 में आयोजित दाम बांधों काम दो रैली में मोहर, तिलक व रामदास रविदास का 35वां शहादत दिवस बुधवार को चलकरी में मनाया गया। संकल्प रैली पुरनाडीह से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चौक पहुंची जहां रैली संकल्प सभा में तब्दील हो गई। शुरुआत झारखंड सांस्कृतिक मंच के साथियों के द्वारा प्रस्तुत जनगीत शहीदों ले लो लाल सलाम से की गई। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि आज केंद्र सरकार अभिव्यक्ति के अधिकार पर हमला कर रही है। अच्छे दिन और अमृत काल के जुमले फेल हो गए हैं पूरा देश आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक विनाशलीला से कर्राह रहा है। माले राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि जिंदगी के लिए दाव पर चढ़ी जिंदगी कभी खत्म नहीं होती है। उनकी शहादत संघर्ष और वि...