नई दिल्ली, फरवरी 14 -- कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी को खेला जाना है। इससे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने पूर्व कप्तान बाबर आजम का सपोर्ट किया है। रिजवान ने कहा है कि वह अपनी बेस्ट फॉर्म जल्द हासिल कर लेंगे। आज होने वाले मैच में उनके रन मूल्यवान होंगे, लेकिन व्यापक चिंता बाबर की दीर्घकालिक फॉर्म को लेकर है। सभी प्रारूपों में उनके आंकड़ों में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले एक साल में बाबर आजम के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। वनडे फॉर्मेट में उनको पसंद है, लेकिन इस फॉर्मेट में भी उनके आंकड़ों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 2023 एशिया कप की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने 25 मैचों में 42.90 का औसत से रन बनाए हैं। यही कारण है कि उनका करियर औसत लगभग 59 से घटकर 5...