पीलीभीत, अगस्त 1 -- स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर सदाबहार गीतों की महफिल सजा कर उनकों संगीतमय नमन किया गया। बन्ने खां पेंटर ने पदम श्री सम्मानित मोहम्मद रफी को याद कर उनके नगमे गुनगुनाए। आरिफ अहमद, नियाज अहमद, मोहम्मद आमिर खां, मुदस्सिर खां, तनवीर, इकबाल खां, मिनहाज, आशिया खान, शबाना खान शीरी खान समेत अन्य ने खिराज ए अकीदत पेश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...