मेरठ, जून 22 -- नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में शनिवार शाम आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में आए शायरों ने अपनी शायरी और कलाम से समां बांध दिया। पटेल मंडप में मौजूद श्रोता शायरी सुन वाह वाह करते रहे। कवि डॉ. हरिओम पंवार, किठौर विधायक शाहिद मंजूर, आदिल चौधरी, एसपी देहात और मुशायरा के आयोजकों ने समां रोशन कर मुशायरे का शुभारंभ किया। मुशायरा के आयोजक इरशाद बेताब ने सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मुशायरा का संचालन करते हुए रियाज सागर ने कलाम पेश किए। शायरों ने दिलकश शायरी से समा बांध दिया। पूरा पटेल मंडप तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शायर फारुख बख्शी ने पढ़ा कि हम अपना खून जलाते हैं शेर कहते हैं, किसी के इश्क पे दारोमदार थोड़े ही है, बारिशे अश्क दिल भी ले बैठी। कच्ची मिट्टी का था मका अपना। शायरा मुमताज नसीम ने कलाम पढ़ते हुए...