आगरा, सितम्बर 15 -- बाग मुजफ्फर खां स्थित राधाकृष्ण महाराज मोहन मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव में गोकुल धाम जैसा माहौल हो गया। कथा पंडाल नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... हाथी दिए घोड़ा दिए और दिए पालकी... के उद्घोषों से गूंज उठा। गोकुल में मच गयौ हल्ला, जसोदा ने जन्मो है लल्ला, मैं जमुना पे सुन आई..., नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की... जैसे बधाई गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे। व्यासपीठ से मुकेश चंद्र पराशर ने बताया जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पाप बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मथुरा में राजा कंस के अत्याचार से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप ...