वाराणसी, जून 2 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मोहनसराय में विकसित हो रही ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना का विस्तार होगा। इसके लिए 30 एकड़ जमीन का अधिग्रहण नए सर्किल रेट से किया जाएगा। डीएम सत्येंद्र कुमार ने विकास प्राधिकरण से इसके लिए प्रस्ताव मांगा है। वीडीए की ओर से मोहनसराय से सटे चार गांवों करनाडाडी, मिल्कीचक, सरायमोहन और बैरवन की लगभग 48.0769 हेक्टेयर भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जा रहा है। व्यापारियों, उद्यमियों औऱ ट्रांसपोर्टर को जमीन का आवंटन भी हो चुका है। यहां अब बस स्टेशन, पार्किंग, गेस्ट हाउस, वेयरहाउसिंग, टॉयलेट ब्लॉक, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग, ट्रक पार्किंग, फायर स्टेशन, एसटीपी, पुलिस पोस्ट को भी विकसित करने की तैयारी है। इसके थोड़ी दूर पर बनारस-भदोही रेल लाइन भी गुजरी है। रेल लाइन से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच में करीब 30 एकड़ क्...