लखनऊ, जुलाई 4 -- मोहनलालगंज, संवाददाता केबल फाल्ट के चलते धनुवासांड व सिसेंडी क्षेत्र की बिजली शुक्रवार की रात गुल हो गई। फाल्ट खोजने के लिए मशीन मंगाने के साथ दूसरे संसाधन से लगभग 15 घंटे बाद शाम को आपूर्ति चालू की जा सकी। वही औद्योगिक क्षेत्र व फत्तेखेड़ा फीडर की बिजली भी घंटो गुल रहने के साथ दिन भर आवाजाही लगी रही। 11 हजार अंडर ग्राउंड केबिल में फाल्ट हो जाने के चलते दर्जनों गांव की बिजली रात में गुल हो गई। केबिल में भूमिगत फाल्ट कर्मचारी खोज नहीं सके। जेई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि फाल्ट खोजने के लिए मशीन मंगाई गई है। वही दूसरे संसाधन (सोर्स) के जरिए शुक्रवार शाम बिजली सप्लाई चालू की गई है। जिससे धनुवासांड क्षेत्र के हजारों लोग लगभग 18 घंटे व सिसेंडी क्षेत्र के लोग 15 घंटे तक बिना बिजली के रहे। दूसरी तरफ औद्योगिक लाइन व यूपीएल फीडर की...