लखनऊ, मई 15 -- मोहनलालगंज। क्षेत्र में इन दिनों दिनभर बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही थी। बुधवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी के दिनों मे फीडर दुरुस्त नहीं किया गया, जब गर्मी आ गई तो मेंटीनेंस काम शुरू हुए। शाम को बिजली बहाल होती है तो ट्रिपिंग शुरू हो जाती है। जरूरी नहीं कि पूरी रात बिजली रहे। हल्की हवा भी चलने पर बड़ा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। गर्मी के साथ पीने के पानी और सिंचाई का भी संकट खड़ा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...