लखनऊ, नवम्बर 10 -- मोहनलालगंज। संवाददाता किसानों की समस्याओं व तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाकियू ने मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में सोमवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। 28 अक्तूबर को तहसील में छुट्टी दिन पहुंचे भाकियू के तहसील अध्यक्ष देवतादीन व तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला से कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा व जिला अध्यक्ष अनुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को ब्लॉक परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ता तहसीलदार पर कार्रवाई किए जाने व किसानों की अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...