लखनऊ, अगस्त 4 -- पानी की निकासी सही से न होने के चलते मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा में दूला माता मंदिर के पास जल भराव हो गया। यहां के ग्रामीण कई वर्षों से समस्या का सामना कर रहे हैं। नगर पंचायत ने यहां नाले का भी निर्माण करवाया लेकिन जल निकासी की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला अधूरा है। सिसेंडी में सड़कों पर पानी भर गया। सीएचसी के पास एक घर में पानी घुस गया, जिससे किराएदार को मकान खाली करना पड़ा। ब्लॉक परिसर के गेट व पोस्ट ऑफिस परिसर से लेकर कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में भी पानी लग गया। दर्शनार्थियों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...