लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहनलालगंज में एक युवक (32) को कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। साथ ही मरीज होम आइसोलेशन में है। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक युवक को जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। परिवारीजनों ने युवक को डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने युवक की कोरोना जांच के लिए बोला। युवक ने जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई है। परिवारीजनों को अहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के 77 मामले आ चुके हैं, जिसमें नौ सक्रिय कोविड मरीज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...