गया, मई 17 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा क्वार्टर के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली थी कि क्वार्टर के समिप पर युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद उसे बरामद किया गया। बरामद किए गए शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया है। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। संबंधित मामले को लेकर पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...