समस्तीपुर, जून 12 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मंगलवार की रात सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही वार्ड 43 निवासी फकीरा शाह के पुत्र सोनी शाह (35) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनी शाह रात में अपने घर में सोया हुआ था, तभी एक विषैले सर्प ने उसे डंस लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सोनी शाह शहर में फेरी लगाने का काम करता था। घटना के बाद उसके...