समस्तीपुर, फरवरी 8 -- मोहनपुर। आगामी माघी पूर्णिमा यानी 12 फरवरी को संत रविदास का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। यह निर्णय शुक्रवार को डुमरी दक्षिणी पंचायत में आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंसस मुकेश राम ने की जबकि संचालन शिवप्रसाद राम ने किया। साथ ही समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मौके पर लक्ष्मण राम, देवेंद्र राम, योगेंद्र राम, अशोक राम, राजेश कुमार रौशन, बैद्यनाथ राम, जागेश्वर राम, भोला राम, शत्रुध्न राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...