बेगुसराय, जनवरी 8 -- खोड़ावंदपुर ,निज संवाददाता। दौलतपुर के मैदान में खेले जा रहे मोहनपुर प्रीमियम क्रिकेट लीग मैच में गुरुवार को मोहनपुर की टीम ने पचगामा की टीम को हराया।पचगामा की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पचगामा की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 77 रन का टारगेट दिया। जवाबी पारी खेलते हुए मोहनपुर की टीम ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच में मोहनपुर टीम के धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मिला। मैच के आयोजक ने बताया कि दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के एमसीसी मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला मोहनपुर एवं रोसड़ा की टीम के बीच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...