मुंगेर, मई 9 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव से बुधवार की रात एक ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई। मोहनपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने ट्रैक्टर चोरी को लेकर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि रोज की तरह खेत से लौटने पर ट्रैक्टर अपने घर के पास खड़ा कर दिया था। गुरुवार की सुबह तीन बजे देखने गया तो ट्रैक्टर गायब पाया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी का आवेदन मिला है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...