देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। मोहनपुर थाना अंतर्गत शशिभूषण गांव, जयपुर मोड़ में एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़िता बिरमा देवी, पति महेंद्र दास ने थाना में घटना को लेकर आवेदन दिया है। बिरमा देवी ने बताया कि घटना के दिन उनके पुत्र अरुण कुमार, उम्र- 28 वर्ष, गोतिया कुंदन दास, उम्र 33 वर्ष, पिता- स्व. बैद्यनाथ दास तथा गांव के अन्य कुछ लड़कों के साथ टेंट बनाने का काम करने गया था। काम समाप्ति के बाद सभी शाम में घर लौटे और बैठकर शराब पीने के साथ खाना खाया। उसी दौरान अरुण कुमार और कुंदन दास के बीच शराब पीने को लेकर कहा-सुनी व झगड़ा हो गया। झगड़े की जानकारी उस समय नहीं हो सकी। रात लगभग 12 बजे कुंदन दास व उसकी मां सुभाषी देवी, उम्र 50 वर्ष, पति स्व. बैद्यनाथ दास दोनों निवासी जयपुर मोड़, शशिभूषण गांव, साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से लो...