देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। मोहनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमरो-झालर गांव के समीप छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। वहीं पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर पंजीयन संख्या अंकित नहीं होने के कारण वाहन मालिक की पहचान समचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लादकर क्षेत्र से गुजर रहा था। मोहनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...