देवघर, जनवरी 13 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरनगर, नवाडीह गांव के समीप मंगलवार को एक हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान निजबगरा गांव निवासी कामदेव यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कामदेव यादव पेशे से ट्रक चालक था। घटना के संबंध में मृतक के साले मंटू यादव ने बताया कि कामदेव यादव बगल के एक गांव किसी काम से गया था और वहां से बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान तीरनगर नवाडीह गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे बिजली पोल से जा ...