देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 13 वर्षीया नाबालिग लड़की लापता हो गई है। इस संबंध में छात्रा के 40 वर्षीय पिता ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायत के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा को 8 जनवरी 2026, गुरुवार रात करीब 9 बजे घर से अचानक गायब हो गई। रात में परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी, लेकिन जब सुबह उठे तो बच्ची घर में नहीं मिली। उसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से आसपास व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया। खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि गांव का ही युवक मंजित कुमार दास उसी शाम से अपने घर से भी गायब है। परिजनों को आशंका है कि मंजीत कुमार दास ही उनकी नाबालिग बेटी...