देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र में दो अपराधिक प्रवृत्ति वाले युवकों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आ रहे हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल बन गया है। वीडियो वायरल होते ही मोहनपुर पुलिस भी सतर्क हो गई और मामले की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। हलांकि मामले में थाना प्रभारी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि वीडियो में एक युवक दूसरे को धमकी दे रहा है। दूसरा युवक भी उक्त युवक को धमकी दे रहा है। पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...