देवघर, अक्टूबर 15 -- देवघर। प्रखंड क्षेत्र का गौरा जंगल इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह बनता जा रहा है। सोमवार को इसी इलाके से मोहनपुर थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी मुन्ना कुमार मंडल का फिरौती के लिए अपहरण का लिया गया था। मंगलवार को पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों द्वारा छोड़ जाने के बाद मुन्ना गांव तक पहुंचा। बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है। दो महीने पहले भी कुंडा थाना पुलिस ने इसी स्थान से फिरौती के लिए अपहरण के आरोप में दो अपराधियों को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया था। सारठ थाना क्षेत्र के एक युवक का अपहरण रात 9 बजे कुंडा मोड़ से कर उसे गौरा जंगल के इसी इलाके में बंधक बनाकर रखा गया था। अपराधियों ने परिजनों से फोन पर फिरौती मांगी थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद छापेमारी कर अपहृत युवक को छुड़ान...