देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब एक मछली मारने वाले ने तालाब में जाल डाला था। जाल डालने के बाद मछली के बजाय एक युवक का शव फंसकर बाहर आ गया। यह दृश्य देख मछुआरा घबरा गया और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जुट गए। बाद में मृतक की पहचान चकरमा गांव निवासी 37 वर्षीय राजू कापरी के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करता था। सोमवार को वह काम पर नहीं गया था। दोपहर के समय गांव के पीछे तालाब में नहाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, काफी देर तक जब राजू घर नहीं लौटा तो परिजनों ...